औरैया 21 मार्च *झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक किया सींज*

औरैया 21 मार्च *झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक किया सींज*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायणपुर बम्बा के समीप स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर का प्रशासन ने शिकायत आने के बाद रविवार को क्लीनिक सीज कर दिया। डॉक्टर को सीएमओ द्वारा क्लीनिक बंद करने को कई बार निर्देश दिए गये थे। इसके बावजूद भी वह क्लीनिक को चला रहा था।
शहर के मोहल्ला नरायनपुर सुरान रोड बंबा के समीप कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी डॉ० संदीप कुमार पुत्र मंगल सिंह एक मकान में दुकान लेकर अपना क्लीनिक चला रहा था। डाक्टर की शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से की थी। जिस पर सीएमओ डॉ० अर्चना श्रीवास्तव ने क्लीनिक बंद करने के लिए अल्टीमेटम दिया था , लेकिन इसके बावजूद भी उक्त चिकित्सक अपना क्लीनिक चलाता रहा। इसी के चलते रविवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा के आदेश पर नायब तहसीलदार पवन कुमार ने सुरान रोड नरायनपुर में किराये के मकान में चल रहे फर्जी डॉक्टर की दुकान को सील कर दिया।