इटावा 21 मार्च *भरथना * नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में

इटावा 21 मार्च *भरथना *
नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मिशन व्यापारी कल्याण व व्यापारी, स्ट्रीट वेंडर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया नेे उपस्थित होकर उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत कराया और प्रदेश सरकार के द्वारा कानून व्यवस्था व खासकर महिलाओं को लिए किए गए कार्यों के बारे में अवगत कराया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्णता पालन करा रहे हैंl
समारोह में अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल के द्वारा वर्तमान सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पालिका द्वारा कराए गए कार्यों का विवरण उपस्थित व्यक्तियों को अवगत कराया और प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मिशन शक्ति एवं नगर में कराए गए कार्यों के बारे में अवगत करायाl
कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष भाजपा दीपकनाथ चौधरी, मंडल अध्यक्ष भाजपा अनूप जाटव, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभाकर गुप्ता, विकास भदोरिया भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष सुधीर कठेरिया नामित सभासद हरिओम दुबे,गुरुनानक कठेरिया,, कुलदीप यादव, सभासद प्रतिनिधि रामस्वरूप यादव, विपिन पोरवाल, सुशील पोरवाल नानू एवं भरथना नगर के गणमान्य नागरिक व्यापारी बंधु उपस्थित रहे
इस अवसर पर पालिका द्वारा वरिष्ठ व्यापारी दिवाकांत शुक्ला, सुनील चौधरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष विमल पोरवाल जनरल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामजी पोरवाल, मेडिकल व्यवसाई मनोज कुमार पोरवाल व स्ट्रीट वेंडर अरविंद,आरिफ शिवकुमार आदि को सम्मानित किया गया एवं जिला उद्योग केंद्र की ओर से सुमित यादव रामकिशोर व सुरेश चंद्र को सम्मानित किया गया, जिला उद्योग केंद्र की ओर से डॉ वेद प्रकाश सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र इटावा उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया द्वारा किया गयाl इस दौरान इमरान खान,जयदीप त्रिपाठी, ओम
प्रताप सिंह बंटू, नवनीत गुप्ता मोना चौबे आदि उपस्थित रहे।
भरथना से अमित गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आज तक
फ़ोटो