इटावा 21 मार्च*इकदिल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया*

इटावा 21 मार्च*इकदिल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 300 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया*
इकदिल, इटावा- इंडियन एकेडमी स्टडी प्वाइन्ट इकदिल के तत्वाधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को श्री ज्ञान चन्द्र जैन वैध इण्टर कालेज इकदिल में किया गया । सामान्य प्रतियोगिता में 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में आयोजित की गयी । कोविड 19 को ध्यान रखते हुए परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गयी थी साथ ही सभी परीक्षार्थियों को मास्क वितरित किये गए । सामान्य प्रतियोगिता अध्यक्ष डॉ.सुशील सम्राट, अनुराग राजपूत, प्रतीक तिवारी की देखरेख में शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता का परिणाम की घोषणा व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम 11 अप्रैल को सहकारी संघ परिसर इकदिल में आयोजित किया जाएगा । प्रतियोगिता में श्री ज्ञान चन्द्र जैन वैध इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राजकिशोर गोयल, लिपिक बालप्रसाद तिवारी, अनुराग राजपूत, अनिल चौधरी, अमित राजपूत, अजय राजपूत, धर्मनारायण चौधरी, राजीव शर्मा, अंजली यादव, जया मिश्रा, फिजा अंसारी, अंजना सिंह, अनामिका गौतम, प्राची सक्सेना, निशा सिंह, गीतिका तिवारी, स्वेच्छा राजपूत, सोनाली राजपूत आदि का विशेष सहयोग रहा ।