इटावा *भरथना से खबर-21-03-2021 *सदभावना साहित्य परिषद भरथना के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

राम नरेश पोरवाल वयूरो-चीफयूपी आजतक इटावा
इटावा *भरथना से खबर-21-03-2021
*सदभावना साहित्य परिषद भरथना के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री उमेश चन्द्र पोरवाल केन्द्रीय मंत्री वि-हि-परिषद गौरक्षा प्रभारी मंत्री क्षैत्र नार्थ ईस्ट एवं अध्यक्षता श्री नरेश चन्द्र भदौरिया पूर्व पत्रकार ने मां सरस्वती के चित्र पर मन्त्रोंचार के संग अक्षत तिलक चावल लगाकर व माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ कराया।कवि सम्मेलन की शुरुआत मध्यान १२बजे शुरू होकर शाम ५बजेतक सम्मेलन में उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनि से एक अच्छे,सफल कवि सम्मेलन में तालियां बजाकर कवियों को उर्जा प्रदान करने में हिचकता का अनुभव नहीं होने दिया।इसी बीच बाहर आये अति सम्मानित वि०हि०परिषद के केन्द्रीय मंत्री श्री उमेश चन्द्र पोरवाल ने मां भारती और गौमाता /गौचरण को बचाये रखने के बिषय को सार्थकता के साथ रखते विचारों से आये श्रोताओं से भरपूर तालियों से आश्वासन लिया।
गैलरी से व साथी से प्राप्त सभी फोटो/वीडियो