Worldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यस्थानीय खबरें
Breking जोधपुर *20 मार्च* आज जय बजरंग सेना के जिला उपाध्यक्ष श्री सागर छंगानी तथा जिला प्रभारी श्री अंकित पुरोहित के नेतृत्व मे D. C. P west ADCP श्री हरपल सिंह जी को ज्ञापन दिया गया

आज जय बजरंग सेना के जिला उपाध्यक्ष श्री सागर छंगानी तथा जिला प्रभारी श्री अंकित पुरोहित के नेतृत्व मे D. C. P west ADCP श्री हरपल सिंह जी को ज्ञापन दिया गया | आज से 2 माह पूर्व ऋतू कश्यप नाम की लड़की को एक अरमान नाम का लड़का लेकर फरार हो गया जिसका पुलिस प्रशासन ने आज तक कोई पता नहीं लगा पायी और न ही अरमान तथा उसके परिवार वालो पर मुकदमा दर्ज किया गया | जय बजरंग सेना की प्रशासन से मांग है अरमान व उसके परिवार वालो पर मुकदमा दर्ज करें तथा ऋतू कश्यप का जल्द से जल्द पता लगा कर परिवार को सुपुर्द करे | उपस्थित संगठन मंत्री हरीश भाटी जिला मंत्री मनीष ठाकुर, जिला प्रवक्ता मोहित साध आदि पदाधिकारी सदस्य मौजूद थे!