पंजाब 20 मार्च*1 किलो अफीम आरोपी पुलिस दो दिन के पुलिस रिमांड पर

पंजाब 20 मार्च*1 किलो अफीम आरोपी पुलिस दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 20 मार्च (शर्मा): नगर थाना पुलिस ने 1 किलो अफीम आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। जानकारी अनुसारनगर थाना के प्रभारी तजिंद्र पाल सिंह, चौकी सीडफार्म के प्रभारी सर्बजीत सिंह, एएसआई हरमेस व अन्य पुलिस पार्टी हनुमानगढ़ पुल के निकट जा रही थी कि सामने से एक एक्टिवा आती दिखाई दी। शक के आधार पर एक्टीवा को रोककर तलाशी ली तो एक्टिवा में से 1 किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान रवि सिंह उर्फ मोंटी पुत्र धर्म सिंह वासी पुरानी सूरज नगरी गली नं. 7 के रूप में हुई आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया है। मौके पर डीएसपी मोहन दास क्राईम एवं वूमन मौजूद थे। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस रिमांड के बाद पता चलेगा कि यह अफीम कहां से लेकर आया है तथा कहां सप्लाई की जायेगी। जल्द ही इसकी जानकारी दी जायेगी।
फोटो: 7 जानकारी देते डीएसपी व आरोपी