पंजाब 20 मार्च*शहर को सुंदर बनाने में आगे आयें शहरवासी : नगर निगम कमिशन अभिजीत कपिलिश

पंजाब 20 मार्च*शहर को सुंदर बनाने में आगे आयें शहरवासी : नगर निगम कमिशन अभिजीत कपिलिश
अबोहर, 20 मार्च (शर्मा): आज 26वें सफाई अभियान में नगर निगम के कमिशनर अभिजीत कपिलिश भी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने चौ. संदीप जाखड़ द्वारा चलाये गये सफाइ अभियान की सराहना करते कहा कि अबोहरवासियों को संदीप जाखड़ के रूप में अच्छा लीडर मिला है। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान ने शहर की आभा को पुन: बहाल किया है। उन्होंने कहा कि अबोहर विकास प्रभारी चौ. संदीप जाखड़ ने शहर को सुंदर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब शहरवासियों की जिम्मेवारी है कि वह इसे सुंदरता को बनाए रखें। इसके अलावा उन्होंने सभी वार्डों के पार्षदों से अपील की है कि वह अपने अपने वार्ड में हर रविवार को सफाई अभियान चलाएं और इसके अलावा प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का जायजा लें कि सफाई कर्मचरी नियमित तौर पर सफाई कर रहे हैं या नहीं।