हमीरपुर 19 मार्च*गरीबों व पीड़ितों के हितों की लड़ाई लड़ेगा राष्ट्रीय मानवधिकार संघ भारत

हमीरपुर 19 मार्च*गरीबों व पीड़ितों के हितों की लड़ाई लड़ेगा राष्ट्रीय मानवधिकार संघ भारत
गरीबों व पीड़ितों की के हित की लड़ाई लड़ेगा राष्ट्रीय मानवधिकार संघ भारत । जिला अध्यक्ष अंकित महाराज के तत्वधान में राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत की ओर से संगोष्ठी एवं परिचय सम्मेलन का आयोजन ग्राम रिगवारा खुर्द में जिला कमेटी हमीरपुर के द्वारा किया गया जिसमें समाज में मानवाधिकार हनन, भ्रष्टाचार ,शोषण, भय ,आतंक व् उत्पीड़न की घटनाओं से पीड़ित लोगों की सहायता की जा सके इसके लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान आर सी शर्मा निरंकारी जी द्वारा प्रदेश मंडल जिला तहसील व ब्लॉक की कमेटी खोलकर निशुल्क सहायता करने की बात कही गई और संकल्प लिया गया और साथ में घोषणा भी की गई कि गरीबों व पीड़ितों की लड़ाई राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत स्वयं लड़ेगा। संगठन में संगठित होकर समाज सेवा की बात पर बल दिया गया इसी तरह मंचासीन समस्त पदाधिकारीगणों ने मानवाधिकार हनन व भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन द्वारा मुहिम छोड़ने की बात पर बल दिया । संगोष्ठी में सम्मिलित जिला अध्यक्ष अंकित महाराज हमीरपुर और जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांता सिंह जिला महासचिव राजाराम अनुरागी जिला सचिव शिवम द्विवेदी जिला शिक्षा सचिव कुलदीप सिंह जिला प्रभारी हरि प्रकाश कुशवाहा जी जयकरण अनुरागी ग्राम अध्यक्ष हमारे मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक सदानंद जी पूर्व सैनिक बलवीर सिंह फौजी पूर्व सैनिक कमलेश सिंह सैकड़ों की संख्या में मानवाधिकार कार्यकर्ता उपस्थित रहे । आए हुए समस्त पदाधिकारी गणों को अंगवस्त्र समृति चिन्ह व पत्र प्रदान करते हुए राष्ट्रगान के पश्चात मानवाधिकार परिचय सम्मेलन आयोजन संपन्न हुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत की ओर से 24 घंटे में हर इंसान को न्याय मिलेगा समस्या हो तो तुरंत संपर्क करें आपका सेवक अंकित महाराज जिलाध्यक्ष हमीरपुर 7518688196