पंजाब 19 मार्च*हल्का बल्लुआना के गांव रामपुरा नारायणपुरा में विकास कार्य शुरू : नवीन पूनिया

पंजाब 19 मार्च*हल्का बल्लुआना के गांव रामपुरा नारायणपुरा में विकास कार्य शुरू : नवीन पूनिया
अबोहर, 19 मार्च (शर्मा): बल्लुआना हल्का के विधायक नत्थूराम ने गांव रामपुरा नारायणपुरा में विकास कार्यों के लिए 70 लाख रूपये से होने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन विकास कार्यों में इंटरलॉकिंग सड़कें, धर्मशाला, ओपन जिम आदि का काम होगा। उन्होंने इस अवसर पर बार एसोसिएशन अबोहर के सैक्ट्री नवीन पूनिया ने बताया कि अकाली दल भाजपा सरकार ने इस गांव में कोई विकास कार्य नहीं करवाया था। जबसे पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पंजाब सरकार द्वारा विकास कार्य शुरू करवाए हैं। बल्लुआना के प्रत्येक गांव में विकास कार्य चल रहे हैं। इस अवसर पर नवीन पूनिया ने कहा कि जब से पंजाब में कैप्टन सरकार बनी है नशों पर काफी हद तक रोक लगाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि सरहदी गांव होने के कारण अक्सर यहां तस्कर आते हैं। उन्होंने कहा कैप्टन सरकार ने पंजाब को नशामुक्त करने के लिए अनेक प्रयास किये हैं।
इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन अनिरूद्ध कड़वासरा, रामकृष्ण पूनिया, नवीन पूनियां, सैक्ट्री बार एसोसिएशन, सरपंच राजेंद्र पूनिया आदि मौजूद थे।
फोटो:1, गांव रामपुरा नारामयणपुरा में विकास कार्यों का उद्घाटन करते।