उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यस्थानीय खबरें
कौशाम्बी 19 मार्च*हर हाल में खोजा जाएगा डूबा व्यक्ति संजय गुप्ता विधायक*

कौशाम्बी 19 मार्च*हर हाल में खोजा जाएगा डूबा व्यक्ति संजय गुप्ता विधायक*
*कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी निवासी इंद्रपाल पुत्र दयाराम बुधवार को रात्रि नौ बजे धौराहा तालाब में डूब गया जो कि उसकी डेड बॉडी न मिलने पर गोताखोरों के द्वारा खोजा जा रहा है परन्तु अभी तक प्राप्त नहीं हुई आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने स्वंय मौक़े पर जाकर निरीक्षण कर इन्द्रपाल के परिवार से मुलाकात कर उन्हें विश्वास दिलाया कि हर हाल में डेड बॉडी तालाब से खोज निकाला जायेगा उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए एनडीआरएफ (बचाव दल) की टीम को बुलाया जाएगा इस मौके पर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी गिरीश चंद व जिला मंत्री भाजपा अशोक केसरवानी सहित नगरवासी मौजूद रहे
*मंजीत सिंह पत्रकार जनपद कौशाम्बी*=9919160604