अयोध्या 19 मार्च *शांति व सदभाव के साथ मनाएं होली*

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव की रिपोर्ट*
अयोध्या 19 मार्च *शांति व सदभाव के साथ मनाएं होली*
*झूठी अफवाह फैलाने वालो पर होगी कार्रवाई*
भेलसर(अयोध्या)होली का त्योहार हमे एकता और भाईचारे का सन्देश देता है।हम सभी लोगों को एक दूसरे का ध्यान रखते हुए त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिये जिससे किसी को कोई परेशानी उतपन्न न हो।यह विचार उपजिलाधिकारी रूदौली विपिन कुमार सिंह ने आगामी होली पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से हाइवे चौकी पर आयोजित शांति कमेटी की बैठक में व्यक्त किये।हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने कहा कि हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि आपसी भाईचारे को कायम रखा जाय और शांति व सदभाव के साथ त्योहार को मनाये।यदि किसी को इस दौरान परेशानी होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।होली पर्व आपसी प्रेम और भाईचारा की भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही सामाजिक सदभाव की मिसाल कायम करते हैं।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जायेगा।अफवाहों से बचने की सलाह देते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की बात कही।इस अवसर पर हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुधाकर यादव,कांस्टेबल राम किसुन यादव,मोनीष अली,संदीप पाल,प्रधान सतीश यादव,अमरेश यादव,सुरेंद्र यादव,समीम अहमद,प्रधान शेर बहादुर यादव सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।