Breking बांदा 18मार्च*नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलानी में खरौना वैक्सीन की के टीके प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार शुक्रवार एवं सोमवार को लगाए जा रहे

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलानी में खरौना वैक्सीन की के टीके प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार शुक्रवार एवं सोमवार को लगाए जा रहे हैं यह सिटी का निशुल्क लगाया जा रहा है क वैक्सीन टीका लगाने की टीम बांदा से आती है तथा यहां के स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग लेकर टीकाकरण किरया जा रहा है गत सप्ताह में 99 लोगों ने टीका लगाओ आया और आज 35 लोगों ने को टीका लगाया गया।टीकाकरण के समय नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलानी में नियुक्त डॉक्टर का कोई अता पता नहीं था और ना कभी रहता है यहां पर नियुक्त डॉक्टर सतीश कभी अस्पताल में नहीं रहते केवल जब कभी आकर उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाने का कार्य जरूर कर जाते हैं कोरोना वैक्सीन लगाने का समय कोरोना वैक्सीन लगाने की टीम नर्स हुस्ना एवं महिला कंपाउंड अनुपस्थित पाई गई इसके अलावा नर्स स्टाफ ममता चौरसिया एवं अन्य उपस्थित रहे अन्य कर्मचारी उपस्थित नहीं था।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट