राज्यराष्ट्रीयस्थानीय खबरें
पंजाब 18 मार्च*पंजपीर को जाने वाले रास्ते में भरा गंदा पानी लोग परेशान

पंजाब 18 मार्च*पंजपीर को जाने वाले रास्ते में भरा गंदा पानी लोग परेशान
अबोहर, 18 मार्च (शर्मा): पंजपीर नगर को जाने वाले रास्ते पर गंदा पानी भरा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि पूरे शहर में विकास कार्य चल रहे हैं परंतु नगर निगम कमिशनर ने इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। हर वीरवार को यहां भारी संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। लोगों ने मांग की है कि इस रास्ते पर बने खड्डे को भरकर पानी की निकासी की जाये ताकि लोगों को राहत मिल सके।
फोटो:5, रास्ते में बने खड्डे।