Worldउत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यस्थानीय खबरें
ब्रेकिंग बांदा *17मार्च*जसपुरा पुलिस ने शाम को कस्बा जसपुरा में एंटी रोमियो चेंकिग अभियान चलाया

जसपुरा पुलिस ने शाम को कस्बा जसपुरा में एंटी रोमियो चेंकिग अभियान चलाया
पैलानी।बाँदा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जसपुरा पुलिस ने बुधवार की शाम को जसपुरा कस्बे के गौरी तिराहा में एंटी रोमियों चेकिंग अभियान चलाया।जसपुरा थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर व बाँदा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कस्बा के तिराहा में एंटी रोमियों चेकिंग अभियान में 8 लोगो का चालान काटे गए।इस दौरान थाना का पूरा स्टाप उपस्थित रहा। वही चिल्ला थाना प्रभारी आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए कस्बे में गस्त कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की