ब्रेकिंग पंजाब *17 मार्च*अबोहर में आयोजित किसान जागरूकता रैली में पहुंचे संदीप जाखड़

अबोहर में आयोजित किसान जागरूकता रैली में पहुंचे संदीप जाखड़
– जब तक केंद्र की अहंकारी सरकार कानून रद्द नही करती संघर्ष जारी रहेगा- संदीप जाखड़
अबोहर, 17 मार्च। केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध स्वरूप आज अबोहर की नई अनाज मंडी में एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हजारों की तादाद में किसान व बड़ी संख्या में मातृ शक्ति भी रैली में भाग लेने पहुंची। किसानों के इस संघर्ष में शुरू से ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनका सहयोग करने के लिए संदीप जाखड़ भी रैली में विशेष रूप से पहुंचे। इस अवसर पर श्री जाखड़ ने कहा कि जब तक केंद्र की अहंकारी सरकार कानून वापिस नही लेती तब तक यह संघर्ष यूं ही जारी रहेगा। श्री जाखड़ ने कहा कि आज वे एक किसान होने के नाते इस रैली में पहुंचे है। उन्होंने कहा कि चौधरी सुनील कुमार जाखड़ ने ही बड़ी प्रमुखता से इस मुद्दे को राजनीति से ऊपर उठकर उठाया था और सभी राजनीतिक दलों से एक मंच पर किसानों के इस संघर्ष में अपना योगदान देने की भी अपील की थी। श्री जाखड़ ने कहा कि बड़े दुख की बात है केंद्र में शासित भाजपा सरकार सत्ता के नशे में धुत होकर किसानों के दुख को नही समझ रही ओर अपनी जिद्द पर ही अड़ी है एवं किसानी को तबाह करने का प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ आढ़ती एसोसिएशन केेेे प्रधान अनिल नागौरी, मार्केट कमेटी केेे चेयरमैन सुरेंद्र बिश्नोई, अशोक सिंगला, पुनीत अरोड़ा सोनू, दविंदर सिंह, लोकेश शर्मा, अजय शर्मा, सरबजीत सिंह चीमा, संदीप गोदारा व अन्य मौजूद थे।