इटावा 17 मार्च *भरथना पाँच दिन पूर्व भरथना विधूना मार्ग पर क्रेटा गाड़ी के अज्ञात चालक द्वारा दोपहर के समय बाइक में टक्कर मारकर मोके पर ही मौत

इटावा 17 मार्च *भरथना
पाँच दिन पूर्व भरथना विधूना मार्ग पर क्रेटा गाड़ी के अज्ञात चालक द्वारा दोपहर के समय बाइक में टक्कर मारकर मोके पर ही मौत हो जाने का मामला मृतक के पुत्र ने स्थानीय थाने में दर्ज कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना बिधूना के मोहल्ला लोहिया नगर नवीन बस्ती निवासी शिवेंद्र सिंह पुत्र स्व०सर्वेश प्रताप सिंह ने क्रेटा गाड़ी नंबर up79s0070 के चालक नाम पता अज्ञात ओर आरोप लगाया है कि 13मार्च को दोपहर 1बजे मेरे पिता सर्वेश प्रताप सिंह अपनी बाइक से भरथना बिधूना मार्ग पर जा रहे थे, जैसे ही वह पक्के ताल के पास पहुँचे क्रेटा चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयीं ,पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।
रिपोर्टर -अमित गुप्ता भरथना 94 1080 2494