इटावा 17 मार्च *भरथना इटावा से दवा लेकर घर लौट रहे मोपेड सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मारी,

इटावा 17 मार्च *भरथना
इटावा से दवा लेकर घर लौट रहे मोपेड सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मारी, पति की मौके पर ही मृत्यु हुई घटना की सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहाँ से जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद औरैया के थाना अछल्दा निवासी हरिराम पुत्र अहिबरन सिंह अपनी पत्नी विनीता को सुबह घर से दवा दिलाने के लिए इटावा गया था जहाँ से वह मोपेड द्वारा पत्नी के साथ वापस घर लौट रहा था जैसे ही वह समय करीब 3बजे बधारा सीहपुरा के बीच पहुँचा ,भरथना से इटावा की तरफ जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने समाने से उसे टक्कर मार दी ओर मोके से फरार हो गया घटना देखकर पड़ोस से जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसमे हरिराम की मौके पर ही मृत्यु हो गुई सूचना पर पहुँचे थाना उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने घायल महिला को आनन फानन में सरकारी कार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेजा सीएचसी पर मौजूद मृतक के भाई घनश्याम ने बताया कि मृतक हरिराम के एक पुत्र हिमांशु व दो पुत्री रौनक व ,अर्पिता है । मोपेड चालक हेलमेट नही पहने हुये था।
फोटो
रिपोर्टर -अमित गुप्ता भरथना 9410802494