हमीरपुर 16 मार्च*चुनाव बहिष्कार-जिला पंचायत क्षेत्र रिहुटा के ग्राम बरौली खरका ,मजरा-(बड़ा घाट) के समस्त ग्रामवासी।

हमीरपुर 16 मार्च*चुनाव बहिष्कार-जिला पंचायत क्षेत्र रिहुटा के ग्राम बरौली खरका ,मजरा-(बड़ा घाट) के समस्त ग्रामवासी।
🙏🙏🙏(पहले नाली दो,,फिर वोट लो)🙏🙏🙏
10 साल से ग्राम पंचायत-बरौली खरका मजरा(बड़ा घाट ) के ग्रामवासियों को आश्वासन मिलता आ रहा है माननीय झूठे नेताओं द्वारा की अगली साल सड़क के किनारे नाली बन जाएगी, लेकिन नही बनवाई गईऔऱ मजरे का प्राथमिक स्कूल ,स्कूल के एक भी मानक पूरे नही करता,स्कूल की लेटरिंग टूटी फूटी, बिना दरवाज़े की,स्कूल की छत टपकती ,स्कूल की बाउंड्री में गेट नही,लेकिन ये भी नही बनवाईं गई,,शिकायत भी की,तहसील दिवस पर,,1076 पर, ब्लॉक प्रमुख जी को,,माननीय विधायक मनीषा जी के द्वारा लेटर पेड जारी किया गया खंड विकास अधिकारी को,,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष माननीय जयंती जी,,सभी लोगो को अवगत करा दिया,,लेकिन 500 से 600 मीटर दूरी की सड़क के किनारे नाली नही बन पाई,,,
हर रोज मोहल्ले में लड़ाई होती है,,मोटरसाइकिल फिसल जाती है जिससे दुर्घटना लगभग रोज होती है,,,,
जिलापंचायत क्षेत्र-रिहुटा
ब्लॉक-गोहाण्ड,,
तहसील-सरीला,,
अब ग्रामवासियों को सभी पत्रकार बंधुओ से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि जिस नर्क को मजरा-बड़ा घाट के लोग भोग रहे है उसको स