औरैया 16 मार्च *आधा दर्जन गांवों में लगीचौपाल*

औरैया 16 मार्च *आधा दर्जन गांवों में लगीचौपाल*
*दिबियापुर ,औरैया।* पंचायत चुनाव में अपने अभियान को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी जिला पंचायत वार्ड वार चौपाल के दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं और उनसे लोगों को हुए लाभ के संबंध में अछल्दा विकाश खंड के अंतर्गत ग्राम हरचंदपुर में उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने जानकारी दी । चौपाल का शुभारंभ मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के द्वारा अमर शहीद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।चौपाल को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृषि मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि बहकावे में न आएं अपने वोट का सही मूल्यांकन करके ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट करें व 4 साल होने पर राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार की उपलबिधयो का बखान किया । चौपाल की अध्यक्षता विधूना मण्डल प्रभारी आशीष वर्मा व संचालन नरेन्द्र मिश्रा ने किया । वही कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करके व राज्यवर्धन सिंह के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजीव शाक्य मण्डल उपाध्यक्ष, शरद राना निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य,दिवारी लाल शाक्य,खेम नारायण गुप्ता, अवधेश शुक्ला, डॉ अनिरुद्ध प्रताप सिंह भवर प्रधानाचार्य, अवनीश ठाकुर, व्रह्मचारी शर्मा सुंदर सिंह फौजी, सतेंद्र राजावत उर्फ ठक्कर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। वही इसके बाद कृषि राज्यमंत्री ने रुहेली , जौरा , शहवदियां आदि गांवों में चौपाल लगाई व जनसमस्याएं सुनी । वही विरासत दर्ज न होने पर किसान सम्मान निधि से वंचित ग्राम वासियों की शिकायत पर कृषि राज्यमन्त्री ने लेखपालो को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 13 दिनों के अंदर विरासत दर्ज करे ,नही तो फिर शिकायत मिलने पर सम्बन्धित लेखपाल पर कार्यवाही की जाएगी व उसे निलंबित करवाया जाएगा किसान परेशान न हो । वही एक किन्नर की मौत के मामले में रुहेली गाव की महिलाओं व ग्रामवासियों ने कृषि राज्यमन्त्री से दिबियापुर पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों को उठा ले जाने की बात कही जिस पर कृषि राज्यमन्त्री ने एसपी को फोन कर घटना में निर्दोष लोगों को न जेल भेजने की बात कही और दोषी को ही जेल भेजे । इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य नरेंद्र त्रिपाठी ,गिरीश तिवारी ,अमर सिंह राजपूत , इन्द्र पाल सिंह ,गौरव राजपूत सहित पीआरओ प्रमोद राजपूत उपस्थित रहे । मालूम हो कि जिला पंचायत वार्डवार चौपालों का आयोजन 18 मार्च तक होगा। पार्टी इन चौपालों को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
ग्राम पंचायत ,जिला पंचायत व बीडीसी चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए भाजपा ने अपना चार स्तरीय अभियान तैयार किया है। इसमें जिला पंचायत की वार्डवार बैठक , जिला बैठक, ग्राम पंचायत बैठक, ग्राम चौपाल या ग्राम संपर्क कार्यक्रम शामिल किए गए हैं। पार्टी इस समय पांच से 10 मार्च के बीच ग्राम पंचायतों की बैठकों की शुरुआत कर चुकी है।