इटावा 16 मार्च *उपजिलाधिकारी नमृता सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ।

भरथना
इटावा 16 मार्च *उपजिलाधिकारी नमृता सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ।
तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस के दौरान गांव लुधियानी निवासी उमाकांत पुत्र जगत सिंह ने चकरोड को नापकर खुलबायें जाने के सम्बंध में ,रमायन निवासी पूनम देवी पत्नी सर्वेश कुमार ने सिचाई हेतु बोरिंग पाइप मे विपक्षियो द्वारा डाली गई इटो को निकलवाये जाने के सम्बन्ध में ,लखना निवासी उर्मिला गोयल पत्नी सुरेश ने मकान का किराया व चोरी का सामान वापस दिलाये जाने के संबंध में ,निवाड़ी खुर्द निवासी अरविंद सिंह चौहान ने किसानों का वारदाना वापस दिलाये जाने आदि सहित कुल 13 लोगो द्वारा अलग अलग समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए।
जानकारी के अनुसार समाधान दिवस के दौरान 13 शिकायते आई जिसमे एक शिकायत का निस्तारण किया गया।समाधान दिवस के दौरान नायब तहसीलदार विशाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्टर -अमित गुप्ता 941080 2494
फ़ोटो