रायबरेली 15 मार्च*श्रीमद् भागवत कथा का रसपान मोक्ष का मार्ग: व्यास संजय जी मिश्र

रायबरेली 15 मार्च*श्रीमद् भागवत कथा का रसपान मोक्ष का मार्ग: व्यास संजय जी मिश्र
महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत थुलेडी ग्रामसभा में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पलालेस्वर धाम में बीते शुक्रवार से बह रही श्रीमद्भागवत कथा की सुरम्य धारा के तृतीय दिवस पर कथा व्यास संजय जी मिश्र ने श्रीमद भागवत कथा की तुलना तारा तारिणी, भागीरथी परम पावनी मां गंगा से करते हुए बताया कि जिस प्रकार मां गंगा संसार के इस माया मोह में फसे प्रत्येक मनुष्य को पापों से छुटकारा दिलाती है उसी प्रकार श्रीमद् भागवत सुरम्य रस रूपी गंगा की धारा में गोता लगाते ही मनुष्य को परम शांति की प्राप्ति होती है और वह परमात्मा की भक्ति प्राप्त कर उनके परम धाम में अपना स्थान सुनिश्चित करता है। इसी कड़ी में राधा मोहन धाम बछरावां से पधारे बाल व्यास कृष्ण मोहन “कान्हा जी” ने अपनी सुरम्य वाणी से श्रोताओं को कृष्ण भक्ति रस के जलाशय में सराबोर कर दिया। उन्होंने अपना भाव रखते हुए बताया कि “प्रभु से भक्त की निस्वार्थ चाहत ही ईश्वर की भक्ति का साक्षात प्रमाण है। साथ ही साथ उन्होंने “अवध किशोरी कृपा करो”नामक भजन से श्रोता गणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर हरिशंकर त्रिवेदी, सच्चिदानंद शुक्ला, दिलीप पाठक, संजय शुक्ला, बाबू शुक्ला प्रशांत मोहन त्रिवेदी, शुभम पाठक, शिव शंकर सहित अन्य ग्रामीण एवं श्रोता गण उपस्थित रहे।