उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यस्थानीय खबरें
भरथना। थाना क्षेत्र तुरैया पुल के समीप बीती रात एक युवक को तमंचा सहित पकड़कर जेल भेजा।

भरथना।
थाना क्षेत्र तुरैया पुल के समीप बीती रात एक युवक को तमंचा सहित पकड़कर जेल भेजा।
थाना उपनिरीक्षक सत्येंद्र बर्मा जी ने बताया कि तुरैया पुल से करीब एक किलोमीटर दूर लखनपुर पचार मार्ग के समीप ग्राम तुरैया निवासी सुरेंद्र पुत्र राजाराम के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस सहित पकड़कर जेल भेजा।
फोटो- पुलिस की गिरफ्त में तमंचा सहित मौजूद सुरेंद्र ।
रिपोर्टर- अतुल कुमार 6396163159