औरैया 15 मार्च *सवारिया ट्रांसफर कर रही बस में कंटेनर ने टक्कर मारी, तीन घायल*

औरैया 15 मार्च *सवारिया ट्रांसफर कर रही बस में कंटेनर ने टक्कर मारी, तीन घायल*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कंटेनर में आगे खड़ी एक बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक बालिका समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों एवं कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से तीनों को रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताज डिपो की एक बस सवारियां लेकर कानपुर से आगरा के लिए निकली थी। तभी हाईवे पर शहर कोतवाली के ग्राम करमपुर के पास वह खराब हो गई। जिस पर बस के चालक और परिचालक बस में बैठी सवारियों को एक अन्य रोडवेज की बस में ट्रांसफर कर रहे थे। जब सभी सवारियां उतर चुकी थी तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर में उनकी बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शहर से सटे कस्बा खानपुर निवासी आरफा 10 वर्ष पुत्री मुवीन, बस का चालक फजल खान 30 वर्ष पुत्र मुराद खान निवासी किदवई नगर सराय ख्वाजा आगरा कैंट तथा कंटेनर का चालक रिंकू 35 वर्ष पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कलाम पूरा सदर चौक जिला करनाल हरियाणा घायल हो गए। परिजन एवं पुलिस कर्मचारी आनन-फानन में अपनी अपनी गाड़ियों से सभी घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायलो को गंभीर हालत के चलते सैफई रेफर कर दिया। बालिका आरफा की हालत नाजुक बताई जा रही है।