औरैया 13 मार्च *भाजपा सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन*

औरैया 13 मार्च *भाजपा सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*बिधूना,औरैया।* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पर शनिवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कोविड-19 का काटकर उद्घाटन किया,और और अपनी मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं को भी कोरोना वैक्सीन भी लगवाई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में शनिवार को इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा फीता काटकर कोविड-19 का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर संबोधित करते हुए भाजपा सांसद राम शंकर कठेरिया ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सभी कोरोना योद्धाओं ने अपने घर परिवार की परवाह किए बिना संकल्प के साथ जो जिम्मेदारी का निर्वहन किया है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार निशुल्क कोरोनावायरस की वैक्सीन लगवा रही है बुजुर्गों नौजवानों को सरकारी अस्पतालों में पहुंचकर जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए। भाजपा सांसद ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि वे जो भी शिकायतें आई हैं उनका निष्पक्ष ढंग से त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने भाजपा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए क्षेत्रीय लोगों को क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिया और सभी का भाजपा के पक्ष में एकजुट होने का भी आवाहन किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० अर्चना श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी राशिद अली, सीओ मुकेश प्रताप सिंह , सीएचसी अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ वर्मा, प्रवीण सक्सेना, अनुपम अवस्थी, राजेश कुमार , राजेश यादव , डॉक्टर गीता , डॉक्टर आरती वर्मा , डॉ० गौरव , डॉक्टर सौरभ सचान व एसके चतुर्वेदी समेत कई प्रमुख अधिकारी कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।