औरैया 13 मार्च *औरैया से क्राइम ब्यूरो राम प्रकाश शर्मा की क्राइम रिपोर्ट न्यूज यूपी आजतक*

*औरैया।* शहर के मोहल्ला निझाई निवासी अर्चना शर्मा पत्नी स्वर्गीय अखिल शर्मा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि विगत 29 नवंबर 2020 की शाम करीब 4 बजे वह अपने घर के अंदर थी। उसी समय प्रकाश उर्फ छिद्दू पुत्र रामदास , दीपक पुत्र प्रकाश उर्फ छिद्दू , रवूदे पुत्र प्रकाश उर्फ सिद्दू व शिखा पत्नी अर्पित शर्मा तथा शरद कुमारी पत्नी प्रकाश उर्फ छिद्दू उसके घर के अंदर घुस आए , और गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए अलमारी में रखे 17 हजार 500 रुपए चोरी कर लिए , तथा प्रकाश उर्फ छिद्दू व पुत्रवधू शिखा ने उसे जान से मारने की नियत से गला दबा दिया , तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अलावा जानलेवा हमला की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *दो पक्षों में गाली- गलौज के साथ हुई मारपीट*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के कस्वा खानपुर में गत 10 मार्च की देर शाम दो पक्षों में गाली- गलौज के साथ मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।
कस्वा खानपुर निवासी प्रथम पक्ष के शानू पुत्र इनामुल्ला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत 10 मार्च की देर शाम करीब 8 बजे वह कस्वा में ही जमील भाई के घर के पास था। उसी समय रिहान पुत्र लल्ला , रजत पुत्र मकसूद , इसरार उर्फ टुंडे पुत्र मुस्ताक व कल्लू पुत्र इश्तियाक उर्फ लल्ला निवासीगण कस्वा खानपुर औरैया आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , तभी उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसी तरह से दूसरे पक्ष के इरफान पुत्र इशित्याक खाँ निवासी मोहल्ला कटरा कस्वा खानपुर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि गत 10 मार्च की देर शाम करीब 8 बजे वह कस्वा में ही था। उसी समय शानू पुत्र इनामुल्ला , सफीक उल्ला पुत्र उपरोक्त व आसिफ पुत्र कल्लू निवासीगण अज्ञात आ गये , और उसके साथ गाली- गलौज करने लगे। जब उसने गालियां देने का विरोध किया , उसी समय उन लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मामले की प्राथमिकी दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *तमंचा कारतूस अमित किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना फफूंँद के उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे थाना क्षेत्र के कर्रही पुलिया के पास रानीपुर जाने वाले मार्ग पर सिद्धार्थ यादव पुत्र महेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम नवादा ममरेजपुर थाना फफूंँद के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना पुलिस ने पकड़े गये , नामजद आरोपित के खिलाफ , आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *सट्टा की खाई वाली करती किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना अयाना के उपनिरीक्षक श्यो प्रसाद ने गत 12 मार्च की शाम करीब सवा 6 बजे थाना क्षेत्र के मस्जिद गेट के सामने कस्वा अयाना में दीपक पुत्र घसीटे निवासी ग्राम मोवरिया थाना जनपद कन्नौज व मालवान पुत्र राम स्वरूप निवासी गढ़िया कस्वा थाना अयाना को सट्टा की खाई बाड़ी करते समय गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक अदद गत्ता व 380 रुपए एवं एक टॉर्च बरामद की है। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति घायल*
*औरैया।* थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम सींग पूर्वा माना निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र दयाराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 11 मार्च की शाम करीब पौने 7 बजे वह मोटर साइकिल से जा रहा था। जैसी वह थाना क्षेत्र के ग्राम अशु से पहले बगिया पुरवा के बीच ग्राम बलिया पुरवा पहुंचा , उसी समय एक ट्रैक्टर के चालक वीरेंद्र सिंह पुत्र सोवरन सिंह व शैलेंद्र उर्फ शैलू पुत्र उपरोक्त निवासीगण सींग पुरवा माना सहायल ने ट्रैक्टर को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। विरोध करने पर उन लोगों ने गाली- गलौज करते हुए मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दी , तथा जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने नामजद आरोपितों के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *युवती के साथ छेड़छाड़ कर फाड़े कपड़े*
*औरैया।* थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार की भोर करीब 4 बजे उसकी 22 वर्षीय पुत्री गांँव में ही अपने घेरा के अंदर थी। उसी समय गांँव का ही गोलू पुत्र जाहर सिंह कुशवाहा आ गया , और उसकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने लगा। इसके साथ ही उसने पुत्री के पहने हुए कपड़े फाड़ दिये। थाना पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *तमंचा कारतूस समेत एक को दबोचा*
*औरैया।* थाना दिबियापुर के उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सागर ने शुक्रवार की शाम करीब सवा 5 थाना क्षेत्र के दहगांँव रोड पर काली मंदिर के समीप ग्राम दहगांँव में धर्मेंद्र कुमार पुत्र प्रकाश सिंह निवासी ग्राम गाजीपुर थाना दिबियापुर के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस बरामद कर धर दबोचा। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आयुध अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *हैंडबैग से नकदी व जेवरात चोरी*
*औरैया।* जनपद कानपुर नगर थाना नौवस्ता क्षेत्र के आवास विकास हंसपुरम निवासी सोहेव खाँन पुत्र सलीम खाँन ने थाना दिबियापुर में तहरीर देते हुए बताया कि गत 11 मार्च को वह क्षेत्र के वमरीपुर में था। उसी समय एक अज्ञात महिला ने उसके हैंडबैग से जेवरात व 10 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली। थाना पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *जुआ खेलते 3 लोगों को पकड़ा*
*औरैया।* थाना दिबियापुर के उप निरीक्षक हरिहर सिंह ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे थाना क्षेत्र के पंकज तिवारी के समर के पास ढरकन रोड ग्राम ढरकन में रामजी दिवाकर पुत्र दशरथ सिंह निवासी ग्राम ढ़रकन थाना दिबियापुर , विक्रम दिवाकर पुत्र दिवारी लाल निवासी उपरोक्त को ताश पत्तों से रुपए – पैसों की हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय पकड़ लिया, तथा कब्जे से 1010 रुपए माल फड़ पर बरामद किए हैं। जबकि कल्लू पुत्र कांशीराम निवासी उपरोक्त मौके से भाग जाने में सफल रहा। थाना पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *अश्लील बातें करने पर केस दर्ज*
*औरैया।* थाना वेला के उपनिरीक्षक सतीश चंद्र ने गत दिवस राजेश कुमार पुत्र राधे श्याम निवासी ग्राम जीवा सिरसानी नरायनपुर के द्वारा अलग-अलग दो मोवाइल नंबरों से भिन्न-भिन्न स्थानों पर महिलाओं एवं लड़कियों के साथ फोन के माध्यम से अभद्र एवं अश्लील बातें करते हुए पकड़ लिया। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ मामले का केस दर्ज किया है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *जिले में अभियान चलाकर पकड़ी शराब*
*औरैया।* थाना अछल्दा के उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे कस्वा के स्टेशन रोड अछल्दा लघु शंका घर के समीप 10 -15 कदम की दूरी पर बृजेंद्र सिंह पुत्र नरेश बाबू निवासी ग्राम गौतला थाना अछल्दा के कब्जे से 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह से इसी थाने के उपनिरीक्षक अमर सिंह ने शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे थाना क्षेत्र के छछूंद गांव में नवनिर्मित पुल से पहले उदय भान उर्फ गुड्डू पुत्र श्रीराम जाटव निवासी छछूंद थाना अछल्दा के कब्जे से 35 क्वार्टर देशी शराब बरामद कर दबोच लिया। इसी प्रकार से कोतवाली अजीतमल के कांस्टेवल सुरेश कुमार ने शुक्रवार की शाम करीब पौने 7 बजे कोतवाली क्षेत्र के बल्लापुर से बीजलपुर रोड बंबा पुलिया के समीप नरेंद्र सिंह पुत्र आदिराम निवासी ग्राम वीघेपुर कोतवाली अजीतमल के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पकड़ लिया। इसी तरह से कोतवाली बिधूना के उप निरीक्षक हेमंत कुमार ने शुक्रवार को अपराह्न करीब 2 बजे ब्रह्मदेव मंदिर के पास बंथरा बाजार में छोटू पुत्र लालमन निवासी ग्राम शहबाजपुर कोतवाली बिधूना के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पकड़ लिया। इसी तरह से इसी कोतवाली के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार ने शुक्रवार कि रात करीब सवा 8 बजे कोतवाली क्षेत्र के पब्लिक डिग्री कॉलेज से चंद कदम की दूरी किशनी रोड पर ओमपाल पुत्र सियाराम निवासी आदर्श नगर कस्वा कोतवाली बिधूना के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर पकड़ लिया। इसी तरह से इसी थाने के उपनिरीक्षक अमर सिंह ने शुक्रवार की रात करीब पौने 9 बजे कस्वा के नहर पुल वेला तिराह के समीप दुल्ली पुत्र नत्थू निवासी ग्राम कीरतपुर कोतवाली बिधूना के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर धर दबोचा। इसी तरह से थाना एरवाकटरा के उप निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को अपराह्न करीब पौने 3 बजे थाना क्षेत्र के बंजारन डेरा गुलालपुर तिराह के समीप मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला तिमरिया थाना एरवाकटरा के कब्जे से 5 लीटर देशी शराब बरामद कर पकड़ लिया। संबंधित थाना कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ आवकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *तमंचा कारतूस बरामद कर भेजा जेल*
*औरैया।* कोतवाली अजीतमल के उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने शुक्रवार की रात करीब पौने 9 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलनगर दानिश के ट्यूबवेल की ओर जाने वाले मोड़ पर मुखीद पुत्र मजीद निवासी दलेलनगर अजीतमल के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *जुआ खेलते दो लोगों को दबोचा*
*औरैया* कोतवाली बिधूना के उप निरीक्षक पवन कुमार ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़े पुरवा स्थित इंटर कॉलेज के समीप अमन रैदास पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी ग्राम बड़े पुरवा कोतवाली बिधूना व शिवमंगल पुत्र जगदेव निवासी ग्राम असजना कोतवाली बिधूना को ताश पत्तों से रुपए – पैसों की हार- जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय धर दबोचा। इसके अलावा उन्होंने तलाशी के दौरान 980 रुपए बरामद किये हैं। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
[3/13, 4:14 PM] +91 89795 98969: *चाकू समेत एक को किया गिरफ्तार*
*औरैया।* थाना एरवाकटरा के उप निरीक्षक दिनेश शंकर चौवे ने शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे थाना क्षेत्र के बड़यानी चौराह से करीब पचास कदम बरौना कला रोड पर राजू पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बड़यानी बरौना कला थाना एरवाकटरा के कब्जे से एक चाकू बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। थाना पुलिस ने पकड़े गये नामजद आरोपित के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।