इटावा 12 मार्च*घूंसखोरी का आरोपी लेखपाल हरदोई से हटाया गया

इटावा 12 मार्च*घूंसखोरी का आरोपी लेखपाल हरदोई से हटाया गया
सैफई। तहसील क्षेत्र के नंगला सेंमरा निवासी दिवारी लाल की शिकायत पर एसडीएम हेम सिंह ने लेखपाल आलोक सिंह को वहां से हटा दिया गया है। आरोप है कि पीड़ित से लेखपाल ने पट्टा आवंटित करने के नाम पर पचास हजार की घूंस की मांग की गई थी जिसमें लेखपाल ने कुछ नगदी ले ली थी लेकिन इस बीच पीड़ित ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित आला अफसरों से की थी । यह मामला अखबारों में प्रमुखता के साथ छपने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम हेम सिंह ने तहसीलदार प्रभात राय को सौप दिया था उन्होंने इसकी जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है और आज वे इसे एसडीएम को सौपने बाले हैं। इससे पहले ही एसडीएम ने प्रशासनिक आधार पर लेखपाल को हरदोई मौजा से हटा दिया है। जांच रिपोर्ट में क्या तथ्य दिये गये हैं यह तो उन्होंने नहीं बताया है कि लेंकिन यह माना जा रहा है कि लेखपाल पर लगाये गये आरोपों की पुष्टि होने के बाद ही यह कार्यवाही की गई है। यद्यपि इस मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्होंने उक्त रिपोर्ट नहीं देखी है उसे जिलाधिकारी को भेजा जायेगा लेकिन अभी यह तबादला हरदोई से फूलापुरा पंचायत में किया गया है। मामलूम हो कि यह मामला अखबारों की सुर्खिया बन गया था और इसके बाद सरकार की बदनामी के कारण इसकी जांच कराई गई थी।