उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्यस्थानीय खबरें
इटावा 11 मार्च*भारत के पुनरोत्थान के लिए परमपिता परमात्मा की पुनः स्थापना की गई है।

इटावा 11 मार्च*भारत के पुनरोत्थान के लिए परमपिता परमात्मा की पुनः स्थापना की गई है।
भरथना
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के द्वारा गीता में किये गए बादेअनुसार भारत के पुनरोत्थान के लिए परमपिता परमात्मा की पुनः स्थापना की गई है।
उक्त उदगार कस्बा की शाखा गिरधारीपुरा भरथना की केंद्र प्रभारी बी के अनीता बहन ने महाशिवरात्रि पर्व के महत्व पर व्यक्त किए, कार्यक्रम का शुभारंभ भरथना के चेयरमैन हाकिम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर शिव बाबा का पूजन अर्चन किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एवरन ,श्री अवतार ,ओमप्रकाश ,वीरेंद्र कुमार ,देवीदयाल ,किरन भाई ,महाराज सिंह ,सर्वेश यादव आदि ने सहयोग किया
फोटो
भरथना में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित करते हुए भरथना चेयरमैन