भरथना-इटावा 10 मार्च शिवरात्रि के पावन पर्व पर काँवरियों द्वारा श्रृंगी रामपुर से गँगा जल कांवर मे भरकर लम्बी दूरी

भरथना-इटावा 10 मार्च
शिवरात्रि के पावन पर्व पर काँवरियों द्वारा श्रृंगी रामपुर से गँगा जल कांवर मे भरकर लम्बी दूरी पैदल चलकर औऱ कंधे पर कावर लेकर एक श्रृंखला बृद्ध तरीके से अपने-अपने शिवालयो पर पहुचने से पूर्व कबरियो का स्वागत करने के लिये जगह-जगह समाज सेवियो द्वारा पण्डाल लगाकर स्वल्पाहार का आयोजन किया जा रहा है।
भरथना-बकेवर मार्ग पर ॐ श्री पागल बाबा गंगा सागर धाम पर जय श्री राम ग्रुप -बिरौधी गांव के सदस्यों द्वारा पण्डाल लगाकर क़ाबरियो के ठहरने के साथ-साथ जलपान, फलहार व दवाओं आदि की व्यबस्था कर उनकी सेवा भाव करते हुए। गंतव्य के लिए रवाना कर रहे थे। इस अवसर पर
जय श्री राम ग्रुप के सदस्य -राम लखन, राजेश सिंह, चंद्रपाल सिंह, सुधीर कुमार, राम चन्द्र, जय किशन, सतीश कुमार, चंद्रभान सिंह, गोविन्द, बबलू, राम गोपाल, रामवीर, विपिन, सोनू, रामवरन, सत्य नारायण सहित अन्य सदस्य शिवभक्तों की सेवा कर रहे थे। फोटो-
रिपोर्टर- अतुल कुमार 6396163159