बाँदा 10 मार्च*जसपुरा में विशाल दंगल का आयोजन हुआ,देश व प्रदेश के नामी गिरामी पहलवानों ने दिखाए अपने अपने दांव पेंच

बाँदा 10 मार्च*जसपुरा में विशाल दंगल का आयोजन हुआ,देश व प्रदेश के नामी गिरामी पहलवानों ने दिखाए अपने अपने दांव पेंच
पैलानी।जसपुरा कस्बे के श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज के सामने सब्जी बाजार में बुधवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया।दंगल में देश व प्रदेश के नामी गिरामी पहलवानों ने अपने अपने दाव पेच दिखाए।दंगल की शूरूवात मुख्य अतिथि समाजसेवी व बसपा नेता जयराम सिंह ने फीता काटकर व पहलवानों के हाथ मिलवाकर किया। दंगल में साकिर नूर मेरठ,ठाकुर पहलवान नेपाल,ज्वाला सिंह लुधियाना,अरविंद सिंह झांसी,राजू पंजाब,अली बाँदा सहित दर्जन भर से ज्यादा पहलवानों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया।दंगल के रेफरी सुम्मा पहलवान पडोहरा,एला उंसर काली घटा अतर्रा रहे।दंगल का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया था।दंगल कमेटी के सदस्य धरंजय सिंह ने बताया कि इस दंगल का आयोजन गांव के एक बड़े सन्त श्री मधुसूदन दास महाराज जी याद में करवाया गया है।इस दंगल में 1100 से लेकर 51000 रुपये तक का इनाम रखा गया था जितने वाले पहलवानों के ऊपर।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट