सुल्तानपुर 09 मार्च *जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह के निर्देश पर नगर के प्रतिष्ठानों पर पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी से मचा हड़कंप**

सुल्तानपुर 09 मार्च *जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह के निर्देश पर नगर के प्रतिष्ठानों पर पुलिस की मौजूदगी में छापेमारी से मचा हड़कंप**
वस्तु अधिनियम धारा 6 ए अंतर्गत 8 घरेलू सिलेंडर और चूल्हा जप्त किया गया पूर्ति निरीक्षक *अखिलेश कुमार* के नेतृत्व में शिव कुमार मिश्रा सुधा सिंह नन्हे सिंह द्वारा नगर के प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई जिसमें हांडी रेस्टोरेंट निकट कुड़वार नाका मेसर्स लक्ष्मी होटल रेलवे स्टेशन रोड वैष्णवी होटल रेलवे स्टेशन हुकुम काफी सेंटर बस स्टेशन मधुवन स्वीट बस स्टेशन गंगोत्री स्वीट्स बस स्टेशन श्री कृष्णा जलपान निकट बस स्टेशन सवेरा भोजनालय फेवरेट चिकन रतनदीप स्वीट्स अंशिका फेवरेट पर पूर्ति निरीक्षक अखिलेश कुमार द्वारा गैस सिलेंडर का निरीक्षण किया गया जिसमें लक्ष्मी होटल रेलवे स्टेशन पर 4 घरेलू सिलेंडर व्यवसाय के रूप में प्रयोग करते हुए पाया गया वैष्णवी होटल पर एक एचपी का घरेलू सिलेंडर गंगोत्री स्वीट पर 1 घरेलू सिलेंडर पाया गया जिनके खिलाफ वस्तु अधिनियम 19 55 की धारा 6 ए के अंतर्गत कार्यवाही की गई और 8 घरेलू सिलेंडर एवं गैस चूल्हा भट्टी जप्त कर कोतवाली नगर को सुपुर्द कर दिया गया