रायबरेली 08 मार्च *महावीर स्टडी स्टेट कॉलेज में 110 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ गया मनाया

रायबरेली 08 मार्च *महावीर स्टडी स्टेट कॉलेज में 110 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ गया मनाया
महराजगंज रायबरेली/ कस्बा स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में 110 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन के पश्चात महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला गया प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि 1960 में न्यूयॉर्क शहर में 15000 महिलाओं ने काम के घंटे कम करने बेहतर वेतन तथा ओट देने की मांग हेतु इकट्ठे होकर अपना पक्ष रखा तभी से इसकी शुरुआत मानी जाती है भारत के पूर्व का इतिहास देखे तो जहां नारी की पूजा सर्वत्र की जाती है भारत पर आक्रातांओ ने कई वर्षों तक शासन किया उनके अनुसार स्त्रियों के सम्मान में कमी की जाने लगी पर नार्यस्तु पूज्यतें रमंते तत्र देवता ही मनु स्मृति के अनुसार हमारी प्राचीन संस्कृति है कालांतर में अबला जीवन है जीवन तुम्हारी यही कहानी आंचल में है दूध और नैनों में पानी तथा इसके पश्चात खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी वैसे तो सम्मान सभी को मिलना चाहिए चाहे वह स्त्री पुरुष बालक धनी वृद्ध निर्धन कोई भी हो, महिला दिवस महानता दया उपलब्धि तथा महिलाओं के योगदान को याद करने का दिन है इस वर्ष महिला दिवस 2021 की थीम चुनौती का चयन रखा गया है जो कि बहुत ही प्रासंगिक है महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं उनका योगदान देश के प्रति अत्यंत सराहनीय है महिला दिवस में बैंगनी रंग न्याय गरिमा का प्रतीक तथा शुद्धता का शोतक है, महिला दिवस पर सभी मातृशक्ति को अभिवादन तथा ढेरों बधाइयां इस अवसर पर राजीव मिश्रा सौरभ श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा नीरू बाजपेई आलोक सुमन बहादुर अनिल सिंह रामविलास लक्ष्मी सिंह अनुपम सिंह बंसीलाल राम जी अयोध्या प्रसाद जगदीश तिवारी गोमती आदि उपस्थित रहे