ब्रेकिंग बांदा 08 मार्च*बाँदा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवम् उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी

बाँदा के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवम् उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लख नऊ के दिशनिर्देशनुसार जनपद बांदा के विकासखंड तिंदवारी के ग्राम पंचायत शादीमदनपुर में माइग्रेंट स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सहयोग ज्ञान भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित परियोजना लक्षित हस्ताचेप T.I. के द्वारा निःशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला एड्स नियत्रण इकाई बांदा के द्वारा सहयोग किया गया जिसका उद्घाटन जिला छाय रोग अधिकारी DR. M.C. PAL एवम् जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार एवम् प्रभारी चिकित्साधिकारी DR. AKHILESH के द्वारा किया गया
उक्त शिविर में गर्भवती महिलाओं की HIV और shiplish, छाय रोगों ,मधुमेह ,वा समस्त मरीजों को निःशुल्क परामर्श वा दवा का वितरण किया गया ।
उक्त शिविर में माइग्रेंट परिवार की महिलाएं वा बच्चो ने लाभ लिया।शिविर मै समस्त मेडिकल स्टाफ वा आशा , आंगनवाड़ी ग्राम पंचायत अधिकरी पंचायत मित्र वा ग्राम प्रधान एवम् वरिष्ठ नागरिक उपस्थति रहे ।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट