पनाजब 08 मार्च*घर में घुसकर मारपीट करने व आग लगाने का दूसरा आरोपी काबू

पनाजब 08 मार्च*घर में घुसकर मारपीट करने व आग लगाने का दूसरा आरोपी काबू
अबोहर, 8 मार्च (शर्मा): नगर थाना 2 के प्रभारी बलजीत सिंह व एएसआई भूपिंद्र सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर मारपीट करने व आग लगाने वाले दूसरे आरोपी सुनील कुमार पुत्र रामचंद वासी ईदगाह बस्ती गली नं. 3 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बाकी आरोपियों को पकडऩे के लिए छापामारी जारी है। गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी बलजीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह ने रामायणदास पुत्र गंगासागर वासी गंगानगर रोड निकट काबल सिंह नोहरा के बयानों के आधार पर उनके घर में घुसकर उनकी बेटी व बेटे के साथ मारपीट करने तथा घर में सामान जलाने के आरोप में मुकदमा नं. 15, 4.03.2021 भांदस की धारा 452, 436, 323, 148, 149 के तहत विनय उर्फ टीटी पुत्र शिव चरण, सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार, शक्ति पुत्र राजू, पिटना पुत्र रवि कुमार दयाल नगरी गली नं. 3, सोनू उर्फ अशोक कुमार बाबा कालोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
फोटो:6, जानकारी देते एएएसआई भूपिंद्र सिंह व काबू किया गया आरोपी