पंजाब 08 मार्च*अदालत से चैक बाऊंस में फरार आरोपी सुधीर शर्मा काबू

पंजाब 08 मार्च*अदालत से चैक बाऊंस में फरार आरोपी सुधीर शर्मा काबू
-सुधीर के खिलाफ नगर थाना 1 में 174ए का मामला दर्ज, आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 8 मार्च (शर्मा): अबोहर सबडिवीजन के न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में सुधीर कुमार शर्मा पुत्र रविदत्त शर्मा वासी नानक नगरी, गली नं. 7 आखिरी चौक अबोहर को अदालत में भगौड़ा घोषित कर दिया था ओर उसके गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिये थे। आशु गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता वासी नई आबादी ने अपने वकील श्रवण कुमार के माध्यम से चैक बाऊंस का केस लगाया था। जिसके बाद सुधीर कुमार अदालत से भगौड़ा घोषित हुआ। एएसआई सतपाल ने आरोपी सुधीर शर्मा को काबू करने में सफलता हासिल की। अदालत के दिशा निर्देशों पर मुकदमा नं. 47, 6.3.2021 भांदस की धारा 174ए आईपीसी के तहत दोषी सुधीर शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को काबू कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो:8, आरोपी सुधीर शर्मा व शिकायतकर्ता आशु गुप्ता