इटावा 08 मार्च *भरथना- इटावा भरथना S.A.V. इंटर कालेज में आज दिनांक 08-03-2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में।

इटावा 08 मार्च *भरथना- इटावा
भरथना S.A.V. इंटर कालेज में आज दिनांक 08-03-2021 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में।
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकार भरथना श्री चन्द्रपाल सिंह विशिष्ट अतिथि श्री नागेन्द्र पाठक निरीक्षक भरथना। ने छात्राओं को महिला दिवस के अवसर पर 1090 एवं महिला हेल्प डेस्क विस्तृत जानकारी दी। और महिलाओं को अपनी रक्षा किस प्रकार की जाये इसके बारे में बताया।
विधालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओ को पहना कर उनका स्वागत किया
मंच संचालन- जगदीश चन्द्र पी टी आई ,अध्यापक राम कुमार यादव, नरेन्द्र सिंह यादव ,रितेश कुमार चतुर्वेदी,कैलाश शंकर दुबे,
संजीव कुमार, राजेश सिंह,
शिक्षकाये-कमलेश कुमारी,कंचन अग्रवाल, ज्योती सिंह, सुनीता यादव।
रिपोर्टर- अतुल कुमार भरथना