बाँदा 07 मार्च*हुसी पुरवा में मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने शव को भेजा पोस्मार्टम के लिए

बाँदा 07 मार्च*हुसी पुरवा में मानसिक रूप से बीमार अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान,पुलिस ने शव को भेजा पोस्मार्टम के लिए
खप्टिहा कलाँ।पैलानी थाना क्षेत्र के डाडामउ के मजरा हुसी पुरवा का रामकुमार निषाद पुत्र घियालाल निषाद उम्र 55 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पैलानी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि रामकुमार रविवार को दोपहर अपने घर से कही चला गया था जब वह काफी देर तक नही आया तो परिजनों ने खोज बिन चालू कर दिया वही देर शाम को गांव के ही एक व्यक्ति ने गांव के बाहर महुआ के पेड़ में लुंगी से लटकते हुए देखा तो परिजनों को सूचना दिया। मृतक के भतीजे देवीप्रसाद द्वारा जानकारी दी गई थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक के दो बेटे हैं एक नाम रवि तथा दूसरे का नाम दुर्गेश हैं।मृतक की पत्नी सुशीला का रो रोकर बुरा हाल है।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट