बाँदा 07 मार्च*कलयुगी मां ने दो साल के बेटे को नदी में डुबोकर मारा

बाँदा 07 मार्च*कलयुगी मां ने दो साल के बेटे को नदी में डुबोकर मारा
– घटना की जानकारी होने पर गांव में मची सनसनी
– पुलिस ने हत्यारोपी मां को हिरासत में ले भेजा जेल
बांदा। जनपद में रविवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी। जहां पर एक कलयुगी मां ने अपने दो साल के मासूम बेटे को नदी में डुबोकर मार डाला। घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को नदी से निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया। घटना को अंजाम देने वाली मां को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के गंछा गांव की है। जहां के निवासी पप्पू निषाद की पत्नी रन्नो देवी ने अपने दो साले के मासूम बेटे संदीप को नदी में डुबोकर मार डाला। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही अफरातफरी मच गयी। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हत्यारोपी मां को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। घटना की जानकारी देते हुए पप्पू निषाद ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले रन्नो देवी के साथ हुयी थी। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद रहता था। बीती शाम भी पति पत्नी के बची कहासुनी हुयी थी। जिसके बाद महिला ने आपा खोते हुए अपने दो साल के बेटे संदीप को लेकर घर से निकल गयी। महिला ने बच्चे को गांव के बाहर केन नदी में ले जाकर पहले उसे डुबोया और बाद में नदी में फेंककर घर चली गयी। परिवार के लोगों ने जब उससे बच्चे के बारे में पूछा तो उसने परिवार के लोगों को खुद ही बताया कि उसने संदीप को नदी में डुबोकर मार डाला है और उसकी लाश को नदी में फेंककर आ गयी है। यह सुनते ही परिवार के लोगों के पैंरों तले जमीन खिसक गयी। पुलिस को सूचना देने के साथ ही मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मददसे शव को निकलवाया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर जाकर बच्चे के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही हत्यारोपी मां रन्नो को हिरासत में लेकर जेल भेजा। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पीडित पिता ने बताया कि घर में दो ही बच्चे थे। एक साढे तीन साल की बेटी का भी रो रोकर बुरा हाल है।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट