बाँदा 06 मार्च*खनिज अधिकारी ने युवक को दिया ट्राइसाइकिल , युवक का चेहरा खिला …..

बाँदा 06 मार्च*खनिज अधिकारी ने युवक को दिया ट्राइसाइकिल , युवक का चेहरा खिला …..
बाँदा के जिला खनिज अधिकारी सुभाष सिंह द्वारा अपने मवई स्थित कार्यालय में एक दिव्यांग युवक को ट्राइसाइकिल उपहार में दी ,जिससे युवक के चेहरे में खुशी का ठिकाना नही रहा ।
आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद बाँदा का है जहां खनिज अधिकारी ने एक दिव्यांग युवक को ट्राइसाइकिल उपहार में दिया , जिससे युवक काली दीन के खुशी का ठिकाना नही रहा ।
वार्ता के क्रम में युवक ने बताया कि वह पैरों से विकलांग है , जिससे उसको चलने में बहुत परेशानी होती है ,अब ये ट्राइसाइकिल मिलने से मुझे चलने में परेशानी नही होगी और आगे भी मैं कुछ करने का साहस रखूंगा जिससे मेरे परिवार का जीवन यापन हो सकेगा । ये साहब मेरे लिए भगवान का स्वरूप हैं ।
उधर खनिज अधिकारी सुभाष सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि ये दिव्यांग काली दीन यही बाँदा शहर का रहने वाला है । मैं अपने ऑफिस से क्षेत्र में जा रहा था तभी मेरी नजर अचानक रोड पर गयी तो ये अपने हाथों के सहारे रोड पर चल रहा था , तभी मैंने इस दिव्यांग को ट्राइसाइकिल देने का प्रण किया । अपने कार्यालय बुलाकर इस दिव्यांग को आज उपहार दिया है जिससे वो काफी खुश है ।
खनिज अधिकारी ने यह भी बताया कि मैं अपने काम के प्रति ईमानदारी के साथ साथ समाजसेवा में भी कार्य करता हु । जिससे मन को खुशी मिलती है ।
स्थानीय लोगो मे काफी चर्चा थी कि आज खनिज अधिकारी ने दिव्यांग ट्राइसाइकिल दिया जो नेक एवं अति सराहनीय कार्य है । लोगो ने भी साहब के सुख समृद्धि की कामना भगवान से की है ।
यूपी आज तक बांदा ब्यूरो मधुर गुप्ता की रिपोर्ट