भरथना 06 मार्च*थाना पुलिस ने चार ह्त्यारोपियों को मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

भरथना 06 मार्च*थाना पुलिस ने चार ह्त्यारोपियों को मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
नगर में प्रॉपर्टी डीलर /सपा नेता की हुई हत्या में आज पाँचवे दिन थाना पुलिस ने चार ह्त्यारोपियों को मुखबिर की सूचना पर अवैध असलाहों सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने शनिवार को बताया कि दो मार्च को नगर के मोहल्ला बालूगंज निवासी अनुराग यादव पुत्र सरतार सिंह ने अपने पिता सरतार सिंह की दो मार्च को शाम 7 बजे हुई हत्या में 7 लोगो के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसमे से मुखबिर की सूचना पर बीती रात 12:10 बजे विपिन कुमार निवासी नगला दुली थाना ऊसराहार हालनिवासी माँ अंबे वाली गली मोहल्ला बालूगंज कस्वा भरथना को बहारपुरा गाँव के समीप 1तमंचा देशी नाजायज 32 बोर , 1खोखा व 1जिंदा कारतूस 32 बोर आलाकत्ल सहित व मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान रात को 3:55बजे कल्लू उर्फ सुनील कुमार निवासी उपरोक्त के पास से 1देशी नाजायज रायफल 315बोर ,2अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, पस्सा उर्फ सुशील निवासी उपरोक्त व भरथना कस्वा के मोहल्ला आजाद रोड निवासी नवीन जैन उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ धारा 302 सहित आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 /27 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह ,सिपाही अमित कुमार, राहुल यादव ,सरताज अहमद की विशेष भूमिका रही ।
फोटो