ब्रेकिंग राजगढ 06 मार्च**सघन वाहन चेकिंग के दौरान चोरी कर ले जा रहे मोटर पंप सहित चोरी की 02 मोटरसायकल जप्त कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार*

*सघन वाहन चेकिंग के दौरान चोरी कर ले जा रहे मोटर पंप सहित चोरी की 02 मोटरसायकल जप्त कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
राजगढ़ जिले में अपराधों की रोकथाम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस कप्तान द्वारा जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार वाहन चेकिंग की जा कर व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल के माध्यम से चोरी गए वाहनों की पतारसी की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ के निर्देशन एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास के नेतृत्व में थाना प्रभारी सारंगपुर वीरेन्द्र सिहं धाकड द्वारा वाहन चेकिंग हेतु चिन्हित पांइट पाडल्या रोड, अकोदिया रोड , आगर रोड पर लगाकर सघन व प्रभावी वाहन चेकिंग कराई जा रही है़।
दिनांक 04/03/21 को थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेन्द्र सिहं धाकड के द्वारा अलग अलग टीम तैयार कर वाहन चेकिंग हेतु चिन्हित पांइट पाडल्या रोड, अकोदिया रोड , आगर रोड पर लगाकर सघन वाहन चेकिंग हेतु पुलिस बल लगाया गया। है़ ,
पाड़लिया रोड सारंगपुर पर उप निरीक्षक अभय सिंह के नेतृत्व में वाहन चेकिंग की जा रही थी, वाहन चेकिंग करते समय दो मोटरसाइकिल कस्बा सारंगपुर तरफ से आती दिखी , दोनों मोटरसाइकिल पर 02- 02 लोग बैठे थे , जो पुलिस को देख कर गाड़ी मोड़ कर भागने लगे पुलिस बल द्वारा उक्त दोनों मोटरसाइकिल चालकों को घेराबंदी कर पकड़ा दोनों मोटरसाइकिल पर दो दो व्यक्ति बैठे हुए थे तथा मोटर पंप रखे हुए थे उक्त व्यक्तियों से मोटर पंपों के संबंध में पूछा तो दोनों मोटर पंप लाने के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, दोनो
मोटरसाइकिल को चेक किया जिसके चेचिस इंजन नंबर घिसे हुए पाए गए।
हिकमत अमली से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने हीरो पैशन प्रो गाड़ी को राजगढ़ बस स्टैंड से चुराना बताया व दूसरे ने हीरो स्प्लेंडर प्लस गाड़ी को खिलचीपुर बीकानेर स्वीट्स के सामने से चोरी करना बताया । साथ में रखे दो मोटर पंपों के बारे में कोटा गांव से चोरी करना बताया ।
आरोपीगणों से दो मोटर पंप व दो मोटरसाइकिल कीमती ₹01 लाख 10 हजार को जप्त कर उक्त चारों व्यक्तियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 06/21 धारा धारा 41(1-4) जा.फौ., 379 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर वीरेंद्र सिंह धाकड़ व उनकी टीम में उप निरीक्षक अभय सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र भिलाला, आरक्षक कृष्णा गुर्जर, आरक्षक नवाब सिंह धाकड़, आरक्षक अमन खान एवं आरक्षक गजेंद्र राठौर की मुख्य भूमिका रही।