इटावा 05 मार्च*शिकायतों के निस्तारण में इटावा पुलिस प्रदेश स्तर पर तीसरी बार आई प्रथम

इटावा 05 मार्च*शिकायतों के निस्तारण में इटावा पुलिस प्रदेश स्तर पर तीसरी बार आई प्रथम
(सुघर सिंह सैफई)
इटावा। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जन शिकायतों के निस्तारण में जनपद इटावा पुलिस को प्रदेश स्तर पर होने वाली रैकिंग में लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जनता के व्यक्तियों द्वारा प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण का कार्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा किया गया। जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर होने वाली रैंकिंग में जनपद इटावा पुलिस को माह फरवरी में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है तथा जनपद इटावा पुलिस द्वारा जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गयी है।
जनपद पुलिस के आईजीआरएस शिकायती प्रार्थना पत्रोें के निस्तारण में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आईजीआरएस कार्यालय इटावा में तैनात निरीक्षक गज्जूराम वर्मा, का. सतेन्द्र कुमार तथा का. सतीश कुमार को उनके कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है तथा भविष्य में भी जनता के शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।