अयोध्या 05 मार्च * महगाई के विरोध में सपा ने महिला जागरुकता गोष्ठी का किया आयोजन

अयोध्या 05 मार्च * महगाई के विरोध में सपा ने महिला जागरुकता गोष्ठी का किया आयोजन
अयोध्या । महानगर महिला सभा द्वारा नगर के गाँधी नगर कांति नगर , जनौरा , गुलाबनगर आदि मुहल्लो में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अनीता यादव के सयोजन में गोष्ठी के माध्यम से किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती सरोज यादव ने किया ।
पूर्व मंत्री ने कहा कि आज अयोध्या में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहा है अखिलेश यादव की देन हैं अंडर ग्राउंड केबल , चाहे सड़कें हो सब सपा सरकार की देन है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा विधायक मेरे द्वारा कराए गए कार्यो को अपना बताकर जनता को धोखा देना चाह रहे है लेकिन जनता सब जानती है और आने वाले 2022के चुनाव में सबक सिखाने का कार्य करेगी ।
महानगर अध्यक्ष महिला सभा सरोज यादव ने कहा कि सपा सरकार में महिलाओ के लिए विभिन्न कल्यानकारी योजनाएं चल रही थी ।लेकिन इस सरकार में महिला की सुरक्षा , अत्याचार , सिलेंडर की महगाई बढती कीमतो से घर चलाने की समस्या , घरेलू हिंसा , शिक्षा में उपेक्षा , नौकरी में भेद भाव , कम बेतन , राजनीति में उपेक्षा , बैंक की घटती व्याज दर गरीब व निराश्रित महिलाओ को पेन्सन न मिलने से परेशान है। पूर्व सपा सरकार की महत्तवपूर्ण योजना जो सीधे महिलाओ से जुडी है जैसे 102 , 108 ,महिला हेल्प लाइन 181 , महिला पावर लाईन 1090 जैसे योजनाओं की इस सरकार में बडी दुर्द्शा है।
कार्यक्रम का संचालन डा निसात अखतर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायणन पांडेय एवं अतिथि ओरौनी पासवान , ब्रिजेश सिंह चौहान अनीता यादव , लीलावती श्यामा देवी , रुक्मणी , कमला आदि लोग मौजूद रहे।