रायबरेली 03 मार्च *पुश्तैनी जमीन पर दबंग नहीं होने दे रहे हैं निर्माण कार्य

रायबरेली 03 मार्च *पुश्तैनी जमीन पर दबंग नहीं होने दे रहे हैं निर्माण कार्य
महराजगंज रायबरेली
तहसील क्षेत्र के थुलेडी गांव में अपनी पुश्तैनी जमीन पर निर्माण कर रही एक महिला को गांव के ही सात दबंग प्रतिपक्षी गढ द्वारा जबरन निर्माण को रोका जा रहा है तथा आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी जा रही है जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित महिला ने उप जिलाधिकारी व जिलाधिकारी से की है उप जिलाधिकारी महराजगंज को दिए गए शिकायती पत्र में जुबेदा खातून पत्नी अब्दुल हसीब निवासी थुलेडी ने कहा है कि गांव के ही दबंग प्रति पक्षी गढ़ कुलसुम पत्नी निजामुद्दीन इसरार पुत्र निजामुद्दीन इबरार पुत्र निजामुद्दीन रज्जब अली पुत्र माशूक अली फिरोज आलम पुत्र उमर अदनान पुत्र इबरार हमदान पुत्र इसरार गांव के ही निवासी हैं जो मेरी पुश्तैनी जमीन पर हो रहे निर्माण को जबरन व सारंगी के बल पर नहीं होने दे रहे हैं तो वही पीड़िता ने कहा है कि मेरी मां आमना खातून पत्नी इमाम अली निवासी ग्राम थुलेडी की भूमि गाटा संख्या 2189 स्थित ग्राम थुलेडी मैं 150 वर्ग मीटर का आवासी आवंटन दिनांक 12,9, 1965 को दिया गया था उसी भूमि पर प्रार्थना का कच्चा मकान बनाकर अभी तक गुजर बसर हो रहा था जिसमें ग्राम प्रधान के सहयोग से प्रार्थिनी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित हुआ है जिसे दबंग सारंग बनाने नहीं दे रहे उक्त भूमि को हल्का लेखपाल व उप जिला अधिकारी महराजगंज विनय कुमार सिंह द्वारा भौतिक सत्यापन वह पैमाइश भी की गई वह कब्जा दिलाया गया फिर भी प्रति पक्षी गढ़ दबंगई व सारंगी के बल पर आवास नहीं बनने दे रहे हैं आए दिन गाली गलौज व जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं