रायबरेली 01 मार्च *प्राथमिक विद्यालयों का ताला खुलते ही पहले दिन बच्चों में गजब का दिखा उत्साह

रायबरेली 01 मार्च *प्राथमिक विद्यालयों का ताला खुलते ही पहले दिन बच्चों में गजब का दिखा उत्साह
महराजगंज/रायबरेली: लगभग 1 वर्ष कोरोना महामारी के कारण बंद रहे प्राथमिक विद्यालयों का ताला खुलते ही पहले दिन बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। विभागीय दिशानिर्देशों के अनुक्रम में प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 व 5 के पचास प्रतिशत बच्चे निर्धारित गणवेश में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्यालय पहुंचे।
आपको बता दें कि, प्राथमिक विद्यालय महराजगंज में अध्यापकों ने बच्चों को सैनिटाइज करा कर विद्यालय में प्रवेश दिया। इरशाद सिद्दीकी शिक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि, 205 बच्चों के सापेक्ष 26 बच्चे उपस्थित रहे। बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मिड डे मील परोसा गया। बच्चे पढ़ाई को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक दशरथ कुंवर सिंह, स०अ० विवेक कुमार सिंह, पूनम देवी व शिक्षामित्र मीना श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।