*कानपुर ब्रेकिंग*01 मार्च*शिवराजपुर से बड़ी खबर*

*कानपुर ब्रेकिंग*01 मार्च*शिवराजपुर से बड़ी खबर*
*भू माफियाओं के आगे अब प्रशासन मौन*
*माफियाओं ने अब कब्रिस्तान की जमीन पर भी कब्जा जमाया*
*दंबगो ने वक्फ सम्पति की भी कीमत लगा दी*
*शिवराजपुर नगर पंचायत गंगा रोड पर स्थित रकवा नम्बर० 553 कब्रिस्तान की जमीनको लेकर उपजिलाधिकारी बिल्हौर ने दिए जांच करने के आदेश पता नही कब दबंगों के द्वारा बहुमूल्य जमीन को खरीद करके कब्जाकर लिया गया चौकाने बाली बात ये रही कि नगर पंचायत ने उसी जमीन पर कालोनियों को बनाने का फरमान भी पास कर दी जबकि लिखापढ़ी में रकवा नम्बर० 553 इंतखाब में वक्फ सम्पत्ति कब्रिस्तान आज भी दर्ज है।जिम्मेदारी पद पर रहने वाले नगर पंचायत और तहसील प्रशासन के अधिकारियों की आखिर क्यों नही पड़ती ऐसे भू माफियाओं पर नजर और कब तक ऐसे ही होते रहेंगे कब्जे कब जागेगा प्रशासन कब होगी ऐसे दबंगों पर कार्यवाही*