औरैया 01 मार्च *शौर्य क्लब इटावा ने कानपुर को 45 रनों से हराया*

औरैया 01 मार्च *शौर्य क्लब इटावा ने कानपुर को 45 रनों से हराया*
*शहीद-ए-कारगिल-मेमोरियल-क्रिकेट-टूर्नामेंट का समापन*
**दिवियापुर ,औरैया।*
शहीद-ए-कारगिल-मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शौर्य क्लब इटावा ने जेम इलेवन कानपुर को 45 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शौर्य क्लब इटावा ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसमें कृतज्ञ सिंह ने 38 रन ,अक्षत पांडेय ने 37 रन व आशीष ने 28 रनों का योगदान दिया। कानपुर की ओर से साहिल ने 3 व अर्पित ने 2 विकेट लिए। जवाब में जेम इलेवन कानपुर 19 ओवरों में 128 रन बनाकर आल आउट हो गयी।जिसमें साहिल ने 30 व सिद्धार्थ ने 30 रनों का योगदान दिया। इटावा की ओर से कृतज्ञ सिंह ने 4 विकेट व अतुल मिश्रा ने 2 विकेट लिए। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शौर्य क्लब इटावा के कृतज्ञ सिंह को प्रदान किया गया। टूर्नामेंट का प्लयेर ऑफ द मैच का पुरस्कार कानपुर के साहिल को व बेस्ट बैट्समैन गाजियाबाद के जमाल अली और बेस्ट बॉलर का अवार्ड कानपुर के अर्पित कुशवाह को दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका रवि कुमार,मोहित यादव हीरो व स्कोरर की भूमिका अनुज कुशवाह औऱ कमेंटटेटर की भूमिका विशाल पालीवाल और श्याम प्रकाश गुप्ता ने अदा की। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, श्री सुंदर सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह व प्रधानाचार्य देवेंद्र रजक ने क्रमशः प्रमुख अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। विजेता टीम को 51,000 रू व आकर्षक ट्रॉफी और उप-विजेता टीम को 25,000 रु व आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की। समापन अवसर पर धर्मेंद्र चौहान,देवेंद्र परिहार,विपिन गुप्ता,नीरज ठाकुर, राज्यवर्धन सिंह,अरुण यादव,अरविंद सिंह चौहान,अनिल शर्मा,जगदीश चंद्र यादव,सोनू परमार,अशोक चंदेल आदि उपस्थित रहे।