औरैया 01 मार्च *उपकरण वितरण कैम्प का हुआ आयोजन*

औरैया 01 मार्च *उपकरण वितरण कैम्प का हुआ आयोजन*
*औरैया।* सोमवार को विकास खंड अछल्दा की बीआरसी में एलिम्को कानपुर के सहयोग से समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा के तहत उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया। उक्त कैंप का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकवाल यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 25 जनवरी को 82 दिव्यांग बच्चों को , 72 दिव्यांग बच्चे उपकरण के लिए पंजीकृत किए गये थे। इहीं 72 बच्चों को जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा उपकरण प्रदान किये गये। उपकरणों का वितरण निम्नवत किया गया। जिनमें ट्राई साइकिल , व्हीलचेयर , बैशाखी , वाकिंग स्टिक , सीपी चेयर , डीजे प्लेयर , स्मार्ट केन , एक ब्रेलकिट , 5 एम आर किट , अक्षम बच्चों को कान की मशीन व बैटरी दी गई।
उक्त कैंप के आयोजन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा विनीता दीक्षित द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बालिकाओं को ₹200 प्रति माह , स्टाइपेंट व अन्य दी जाने वाली सुविधाओं को अभिभावकों को बताया , तथा उपकरण के प्रयोग व रखरखाव में एलिम्को से आये प्रतिनिध प्रोस्थेटिस्ट, आर्थीटेस्ट अमित व आर्डियोलॉजिस्ट ओम द्वारा मशीन व उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों से अलग न समझे न ही उन्हें हीनता से देखें। उन्हें शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करें। कैंप में डाइट प्रचार देवेंद्र प्रसाद , विशिष्ट अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह उपस्थित रहे। कैंप को सफल बनाने के लिए विशेष शिक्षक कुलदीप सचान , नरेंद्र , शिशुपाल सिंह, अर्चना श्रीवास्तव , राजू यादव , देवानंद सिंह , प्रदीप कुमार , सीमा देवी , हरे कृष्णा , सुबोध शाह , कौशलेंद्र यादव व प्रतीक आदि का सहयोग रहा।