ओरैया 01 मार्च*शादीशुदा जोड़े , परिवार को टूटने से बचाकर उनको एक करके एक साथ रहने का सराहनीय कार्य किया।

ओरैया 01 मार्च*शादीशुदा जोड़े , परिवार को टूटने से बचाकर उनको एक करके एक साथ रहने का सराहनीय कार्य किया।
बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने किरण शक्ति के चलाये गए अभियान के तहत, एक पति पत्नी जो कि 4 साल से अलग रह रहे थे आपसी मनमुटाव को लेकर शादीशुदा जोड़े , परिवार को टूटने से बचाकर उनको एक करके एक साथ रहने का सराहनीय कार्य किया।
अनुपमा सेंगर समरसलिल,
बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने 4 साल से पीड़ित महिला संध्या निवासी कानपुर रनिया को उनके पति अमित कुमार,निवासी चिरकुआ, नही लेने आ रहा था,पीड़ित महिला ने महिला दिवस पर बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप से न्याय की गुहार लगायी, जाकर और कहा कि मुझे अपने पति अमित कुमार के साथ ही जाना है और उनके साथ ही जीवन निर्वाह करना चाहती हूँ।वही बिधूना क्षेत्राधिकारी ने दोनों पति ,पत्नी को बुलाकर समझया ओर कहा कि आपस की छोटी छोटी बातों को लेकर भगवान के बनाये रिश्तों को मत तोड़ो,और आपस मैं प्रेम से रहकर अपने 9 साल के बेटे के भविष्य को सही बनाने की कोशिश करे जिससे कि आपके बेटे का भी भविष्य सुरक्षित रहेगा और आप दोनों पति पत्नी भी जीवन भर खुश रहेंगे।वही दोनों पति पत्नी ने उनकी बातों को समझा और महसूस किया कि हम लोगो को एक साथ रहकर अपने बेटे के बारे मैं उसके भविष्य की चिंता करे,। वही अमित कुमार ने क्षेत्राधिकारी से लिखित पत्र मैं कहा कि वह 15 तारिक को आकर अपनी पत्नी संध्या को ले जाएंगे और अपने बेटे को।अमित कुमार जो कि देहली मैं सर्विस करते है जाकर कमरा लेंगे और 15 तारिक को अपने बेटे को व अपनी पत्नी को ले उनके मायके रनिया से ले जाएंगे।एक परिवार को टूटने से बचाने का कार्य किया है जिससे कि बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप के इस सराहनीय कार्य को लेकर तारीफ काबिलियत का कार्य किया है।