इटावा 01 मार्च*सैफई में 175 दिव्यांग बच्चो लो जिलाधिकारी इटावा बांटेगी उपकरण

इटावा 01 मार्च*सैफई में 175 दिव्यांग बच्चो लो जिलाधिकारी इटावा बांटेगी उपकरण
सात ब्लॉक के बच्चों को बांटे जायेगे उपकरण
अभिनव विद्यालय सैफई पर आज होगा उपकरण का वितरण
एलमिको कानपुर के सहयोग से किया जाएगा ट्राईसाईकल व अन्य उपकरणों का वितरण
बेसिक शिक्षा बिभाग का लगेगा स्टाल, आगनबाड़ी द्वारा गोदभराई, अन्नप्रासन कार्यक्रम का होगा आयोजन
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा) सैफई में प्राथमिक व जूनियर विद्यालय के दिव्यांग बच्चों को एलमिको के सहयोग से आज जिलाधिकारी इटावा श्रुति सिंह द्वारा उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह मौजूद रहेगी।
कल सोमवार को सैफई उपजिलाधिकारी हेम सिंह ने अभिनब विद्यालय पहुँचकर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। और कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई व सेनेटाइजर कराने का निर्देश दिया। व दिव्यांग बच्चो की ट्राइसाइकिल निकल सके इसके किये भी इंतजाम करने का आदेश दिया। आज मंगलवार को सैफई अभिनव विद्यालय में बसरेहर, ताखा, जसवंतनगर, सैफई विकास खण्ड के दिव्यांग बच्चो को 1 बजे उपकरण वितरित किये जायेंगे।
समेकित शिक्षा की जिला समन्वयक अर्चना सिन्हा ने बताया कि राज्य परियोजना महानिदेशक के निर्देशन में एलमिको कानपुर के सौजन्य से बेसिक शिक्षा विभाग इटावा के समेकित शिक्षा द्वारा आयोजित इस केम्प में भरथना से 15, ताखा से 14, बसरेहर से 23, जसवंतनगर से 32, बढ़पुरा से 12, सैफई से 69, नगर क्षेत्र से 8 कुल 175 बच्चो को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, स्मार्ट केन, डेजी प्लेयर, ब्रेलकीट, सेलेटर, एल्बोक्रच, बैशाखी, एमआर किट, सीपी चेयर, 6 पैक बैटरी, बीटीई हीयरिग एड, कुल 783 उपकरण का वितरण जिलाधिकारी श्रुति सिंह के द्वारा किया जाएगा। जय प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले केम्प में बच्चों को जो पर्चियां दी गयी थी उनको साथ लाना होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा बिभाग द्वारा स्टाल भी लगाया जाएगा व बाल विकास परियोजना विभाग आगनबाड़ी द्वारा गोदभराई, अन्नप्रासन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत अनिल वाजपेयी, जय प्रताप सिंह, मंजू भदौरिया, ममता वर्मा, सीडीपीओ रश्मि यादव, संगीता, अहिसान अली, दुर्वेश यादव मौजूद रहे।