रायबरेली 28 फरवरी * राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने मनीष सिंह को बनाया संरक्षक

रायबरेली 28 फरवरी * राजपूताना शौर्य फाउंडेशन ने मनीष सिंह को बनाया संरक्षक
महराजगंज रायबरेली
राजपूताना शौर्य फाउंडेशन की रायबरेली इकाई द्वारा आज अमावां क्षेत्र के चौहान शिक्षा निकेतन दुसौती में क्षत्रिय समागम बिरादरी भोज का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी तादाद में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे वहां उपस्थित युवा नेता मनीष सिंह को राजपूताना शौर्य फाउंडेशन का संरक्षक बनाया गया है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनीष सिंह ने कहा कि समाज के उत्थान और उसके स्वाभिमान के लिए मुझसे जो हो सकेगा मैं उसका सहयोग करता रहूंगा साथ ही मनीष सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का धर्म है कि समाज की रक्षा करें और हमें उस दिशा में आगे बढ़ कर देश के दबे कुचले गरीब वंचितों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए और हम इस दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं साथ ही मनीष सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से समाज के हर जाति हर धर्म के लोगों का सम्मान किया है और हमेशा करता रहेगा समाज के दबे कुचले वंचितो की मदद के लिए हमेशा हम लोग एक कदम आगे बढ़कर काम करेंगे इस मौके पर राजपूताना शौर्य फाउंडेशन के मुख्य संचालक मंडल के सदस्य प्रवीण सिंह, विजय चंद्र सिंह, सूर्यभान सिंह, गणेश कछवाह, ऋषि सिंह, अन्नू सिंह ,मनीष सिंह ,शिव रमन प्रताप सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे